गर्मियों का मौसम चल रहा हैं जिसमें पसीना बहुत आता हैं जिसके चलते कपड़े पहनना भी एक बड़ी चुनौती लगती हैं. ऐसे में इन दिनों में कॉटन के कपड़े पहनना बहुत पसंद किया जाता हैं, जिसमें अन्य कपड़ों से आराम रहता हैं. कॉटन सबसे आरामदायक फैब्रिक्स में से एक है. इतना ही नहीं आरामदायक होने के साथ ही कॉटन के कपड़े दिखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन देखा जाता हैं कि कॉटन के कपड़े पहनने के शौकीन लोग इनको खरीद तो लेते हैं, लेकिन इनकी सही देखभाल नहीं होने के कारण कुछ समय बाद इनकी चमक और क्वालिटी खराब होने लगती हैं. इनकी सही देखभाल करना बहुत जरूरी है.
खासतौर पर जब आप अपने कॉटन के कपड़ों को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसलिए आज हम आपको कॉटन के कपड़ों की सही से सार-संभाल करने से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …
पहनने के लिए सही मौसम
कॉटन के कपड़ों को पहनने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों का ही है. ये लाइटवेट कपड़े गर्मियों के मौसम में आपको सहज रखने में मदद करते हैं. सूती कपड़ों के फैब्रिक और रंग को बरकरार रखने के लिए इन्हें बारिश में पहनने से बचें.
धोने का सही तरीका
जब हम बाजार से कॉटन के कपड़े खरीदते हैं, तो इन कपड़ों में लगा हुआ लेबल हमें इन्हें धोने के तरीके के बारे में बताता है. जो लोग 100 % कॉटन पहनना पसंद करते हैं. उन लोगों को इन कपड़ों को ड्राई क्लीन ही करवाना चाहिए. इसके अलावा कपड़े में लगे हुए लेबल पर इन्हें धोने के लिए पानी का सही टेंपरेचर भी बताया जाता है.
सुखाने का तरीका
बहुत से लोग अपने कपड़ों को धोने के बाद सीधे धूप में सुखा देते हैं, लेकिन इससे कपड़े खराब हो सकते हैं. खास तौर पर कॉटन के कपड़ों को धोने के बाद सीधे धूप में नहीं सूखाना चाहिए. कॉटन के कपड़ों को धोने के बाद हमें इन्हें छांव में सुखाना चाहिए.
प्रेस करने का सही तरीका
आजकल बाजारों में कई तरह की हाई टेक्नोलॉजी वाली प्रेस मिल जाती हैं. इन प्रेस में अलग-अलग तरह के कपड़ों को स्त्री करने के लिए अलग-अलग मोड दिए होते हैं. यदि आप अपने कॉटन के कपड़ों को साधारण प्रेस से स्त्री करते हैं, तो आपको थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है. इन कपड़ों में स्त्री करने के लिए प्रेस को ज्यादा गर्म ना करें, नहीं तो कॉटन के कपड़े इसमें चिपक सकते हैं. साथ ही अच्छा होगा कि कॉटन के कपड़ों में प्रेस करते वक्त उन्हें हल्का गीला रखें. Read More – आपको भी करना है शादी के पहले Solo Trip, तो Explore करने के लिए ये जगह है Best …
रखने का सही तरीका
कुछ लोग अपने कॉटन के कपड़ों को दूसरे कपड़ों की तरह ही अपनी अलमारी में रख देते हैं. लेकिन ऐसा करने से कॉटन के कपड़े अगली बार पहनने के लायक नहीं रह जाते. इन कपड़ों को रखने के लिए आप इन्हें स्त्री करने के बाद किसी अखबार में लपेट कर अलमारी में रख सकते हैं. ऐसा करने से यह सुरक्षित रहेंगे.
रंगों का रखें ध्यान
कपड़ों को साफ करने के लिए हम अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ब्लीच कॉटन के रंग को खराब कर सकती है. कॉटन के कपड़ों में कम से कम ब्लीच का इस्तेमाल करें. इससे उनके रंग पर असर पड़ता है. इसलिए अगर आप ब्लीच से कॉटन के कपड़ों का रंग नहीं खराब करना चाहते हैं और फिर भी कपड़ों की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं, तो ब्लीच की जगह कलर सेफ ऑल्टरनेटिव का इस्तेमाल करें जो रंगों को फीका नहीं पड़ने देंगे.
दागों से सुरक्षा
कॉटन पर आसानी से दाग लग जाते हैं इसलिए जब कॉटन के कपड़े पहनें तो हाई एल्कालाइन परफ्यूम, डियोडरेंट्स आदि से दूर रहें. इनसे कपड़ों पर पैच बन जाते हैं. दाग-धब्बों को हटाने के लिए, कपड़ों को तुरंत पानी से धो लें और इन्हें धोने से पहले थोड़े डिटर्जेंट में भिगो दें. अगर कॉटन के कपड़े पर दाग लग गया हो तो उसे नेचुरली नींबू और विनेगर की मदद से छुड़ाने की कोशिश करें. कॉटन के कपड़ों को ज्यादा रगड़ें भी नहीं वरना उनमें रोए उठने लगते हैं, जो आपके आउटफिट को ओल्ड लुक देते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक