बिलासुपर. 18 दिसंबर से स्मार्ट कार्ड से इलाज करना बंद कर देंगे. यह चेतावनी जिले सभी डाक्टरों ने दी है. इसके लिए सभी डॉक्टरों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौपा है.
आईएमए के प्रदेश सचिव डां.हेमंत चटर्जी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब डाक्टरों ने भुगतान ना होने पर स्मार्ट कार्ड से इलाज न करने की चेतावनी शासन को दी है.
वही आईएमए के जिले सचिव डॉ.आर पी मूंदड़ा ने भी कहा कि लम्बे समय से भुगतान रुकने की वजह से परेशानी हो रही है. पिछले तीन महीने शासन ने स्मार्ट कार्ड से इलाज के बाद भुगतान नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि स्मार्ट कार्ड से इलाज करने वाले डॉक्टरों को पिछले तीन महीने से भुगतान नहीं किया गया है. लगभग तीन से चार करोड़ का भुगतान जिले के डाक्टरों का बकाया है. जिसके चलते आज इन डॉक्टरों को यह कदम उठाना पड़ रहा है.