संदीप शर्मा, विदिशा। नगर पालिका के कई पार्षदों ने कड़ाके की ठंड में जीवनदायनी बेतवा नदी पर जल सत्याग्रह किया। अपनी मांगों को लेकर पालिका के पार्षद पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे हैं। स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि विदिशा के हालात बहुत खराब है, इसका पूर्ण विकास हो इसी मांग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद शहर नीमताल चौराहे पर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। पार्षदों का कहना है कि हम लोग सिर्फ और सिर्फ विदिशा के विकास की बात कर रहे हैं। आज बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद एकजुट होकर यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी नगर पालिका के विरोध में नगर पालिका की अर्थी निकाली गई थी
विकास की लड़ाई लड़ रहे
कांग्रेस पार्षद और नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी का कहना है कि हम लोग विदिशा के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं जिस बेतवा मैया में हम लोग जल सत्याग्रह कर रहे हैं उसकी हालत देख लीजिए। जनप्रतिनिधियों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
6 साल के मासूम बच्चे के अपहरण से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,
जनता दूषित पानी पीने को मजबूर
पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाहा का कहना है कि हम लोगों ने आज बेतवा नदी में जल सत्याग्रह किया है। नदी लगातार दूषित हो रही है। नाले और सीवेज का पानी बेतवा मैया में मिल रहा है। विदिशा की जनता दूषित पानी पीने को मजबूर है।
दर्दनाक हादसाः झोपड़ी में आग लगने से झुलसकर मासूम की मौत, बचाने के प्रयास में पिता और भाई
जान चली जाने तक धरना देते रहेंगे
पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सक्सेना का कहना है कि आज हमें धरना देते हुए 33 दिन हो चुके। चार-पांच दिन पहले विदिशा के विधायक आए थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि 13 तारीख तक सभी काम चालू हो जाएंगे। सड़कों का निर्माण चालू हो जाएगा। भ्रष्ट्र अधिकारी को हटा दिया जाएगा परंतु अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हमारा धरना जारी है। जब तक हमारी जान नहीं चली जाती तब तक हम यह धरना देते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



