Ghaziabad News. गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक पार्षद ने महापौर सुनीता दयाल रिश्वत लेने और भूमाफियाओं को छुड़ाने का आरोप लगाया. इतने में मेयर भड़क गई और कहने लगी, बेटा गर्दन अलग कर दूंगी. इसका वीडियो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा पर हमला बोला है.
बता दें कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में मंगलवार दोपहर को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. भाजपा पार्षद सचिन डगर ने राजेंद्र नगर के एक पार्क से फैक्ट्री तक जाने के लिए रास्ता देने का मामला उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि यह रास्ता पार्क की जमीन से दिया गया है जो कि गलत है. पार्क की जमीन पर सड़क किसने बना दी इसकी भी किसी को जानकारी नहीं है. इस पर पार्षद ने कहा कि इस काम के लिए किसी ने 30 लाख रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि महापौर सुनीता दयाल ने पुलिस को फोन कर कब्जा करने वाले लोगों को थाने से छुड़वाया था.
इसे भी पढ़ें – Big News : इस दिन राज्य में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
आरोप लगते ही महापौर सुनीता दयाल को गुस्सा आ गया, उन्होंने कहा कि 40 साल की तपस्या से मैंने यह मुकाम पाया है, कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. मेरी तरफ जो अंगुली उठेगी उसे काट दूंगी. पार्षद ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप आप पर नहीं है, किसी ने 30 लाख रुपए लिए हैं, यह बात कह रहा हूं तो महापौर ने कहा कि बेटा, गर्दन अलग कर दूंगी. झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करूंगी.
वहीं समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि धमकी देने में नंबर 1 हैं भाजपाई! गाजियाबाद में भाजपा मेयर की अमर्यादित भाषा, कहा ‘बेटा गर्दन अलग कर दूंगी.’ शर्मनाक. पार्षद ने मेयर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप. अपने नेताओं को अनुशासन का पाठ कब पढ़ाएंगे मुख्यमंत्री?
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक