कोहिमा. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के नतीजों में सबसे दिलचस्प नागालैंड के हैं. साठ सीटों में किसी एक पार्टी की सरकार बनती फिलहाल नहीं दिख रही है. अब तक का रिकार्ड रहा है कि जहां बीजेपी ने आधी से कम सीटें जीती है वहां उसकी सरकार बननी तय है. लिहाज़ा माना जा रहा है कि बीजेपी की सरकार नागालैंड में भी बन जाएगी.

लेकिन विरोधी एनपीएफ गठबंधन भी नतीजों में बीजेपी के आसपास है इसलिए वो भी ज़ोर लगा रही है. यहां की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को हुए मतदान के लिए मतों की गिनती चल रही है. नागालैंड में होटलों में जगह नहीं है. कई पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को होटलों में रखा. किसी खरीद-फरोख्त से बचने के लिए ऐसा किया गया है. वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बीजेपी एनडीपीपी गठबंधन अभी 31 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि एनपीएफ गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रही है. बाकी 3 सीटों पर अन्य और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. अगर एनपीएफ गठबंधन को कांग्रेस और अन्य भी समर्थन कर दें तो वो बीजेपी गठबंधन से एक सीट कम है. लेकिन ये रुझान हैं और नतीजे आगे-पीछे हो रहे हैं. इस लिहाज़ से वहां कुछ भी हो सकता है.

बता दें कि पूर्वोत्तर के दो और राज्यों- मेघालय और त्रिपुरा में- भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.