शिवम मिश्रा, रायपुर. प्रदेश में 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान किया गया था. जिसमें 4 नगरपालिका निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली में मतों की गणना आज जारी है. मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

भिलाई-चरौदा निगम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वार्ड क्रमांक 18 के प्रत्याशी अभिषेक वर्मा शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. इसके अलावा निवृतमान महापौर चंद्रकांता मांडले कांग्रेस प्रत्याशी भारती राम सूर्यवंशी से 164 मत से पीछे चल रहीं हैं. वहीं महापौर के दावेदार वार्ड क्रमांक 40 से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे 361 मत से आगे हैं.

बता दें कि बीरगांव नगर पालिका निगम से कांग्रेस के 4 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है. वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस प्रत्याशी शिव साहू, वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के उबारन दास बंजारे, वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद मोहन सिंह और वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस प्रत्याशी कृपाराम निषाद ने जीत दर्ज की है.

जानिए 4 नगरपालिका निगम के शुरुआती रुझान

70 सीटों पर रुझान –  30 कांग्रेस, भाजपा 27, अन्य 13 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं

नगरपालिका भिलाई-चरोदा

40 सीटों पर रुझान-  कांग्रेस 21, भाजपा 15 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगरपालिका बीरगांव

40 सीटों पर रुझान-  कांग्रेस 19, भाजपा 09 और अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगरपालिका रिसाली

40 सीटों पर रुझान-  कांग्रेस 17, भाजपा 15 और अन्य 8 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.