कैलाश जायसवाल, रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए आज काउंटिंग जारी है. गुजराती स्कूल के हॉल में मतपत्रों की गिनती चल रही है. काउंटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना की जा रही है.

बता दें कि 17 टेबल पर एक साथ काउंटिंग की जा रही है. सबसे पहले रायपुर जिले के नतीजे आएंगे. रायपुर जिले के लिए उपाध्यक्ष और महामंत्री के पद के लिए नतीजे आएंगे. 3 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इस बार चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. व्यापारी विकास पैनल, एकता पैनल और प्रगति पैनल के बीच मुकाबला है. तीनों ही पैनल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए कल सोमवार को वोट डाले गए थे. करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था. एकता पैनल से जितेंद्र बरलोटा, व्यापारी विकास पैनल के यूएन अग्रवाल और प्रगति पैनल से अमर गिदवानी अध्यक्ष पद के उम्मीवार हैं.

महामंत्री पद के लिए संजय कानूगा, एकता पैनल के लालचंद गुलवानी और प्रगति पैनल के संजय मूंदड़ा के बीच टक्कर है. कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रगति पैनल के बलराम आहूजा, विकास पैनल के विष्णु गोयल और एकता पैनल के प्रकाश अग्रवाल के बीच मुकाबला है.

चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मतदान किया गया है. जिसके लिए प्रदेश भर के व्यापारी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. जानकारों की मानें तो इस चुनाव में जातिवाद फैक्टर हावी रहेगा. अनुमान के मुताबिक सिंधी समाज, अग्रवाल समाज और जैन समाज के वोट ही चुनाव का फैसला करेंगे.