अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और 30 राउंड में पूरी मतगणना संपन्न होगी। चुनाव परिणाम ( Milkipur By Election Result ) को लेकर मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मिल्कीपुर में कौन मारेगा बाजी ? इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा।
मिल्कीपुर में 65.25 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए कुल 65.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली थी। महिलाओं और बुजुर्गों ने भारी संख्या में वोट डाला था। ( Milkipur By Election Result) अखिलेश यादव ने भाजपा पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया था। मंत्री ओपी राजभर ने और उनकी बीच जुबानी जंग चल रही थी। सपा और भाजपा दोनों ही पार्टी ने मिल्कीपुर फतेह करने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। किसकी मेहनत कितनी रंग लाई वो कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 8 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
2022 में सपा को मिली थी जीत
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई थी। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें