भोपाल। मध्य प्रदेश में चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरु हुई। डाक मत पत्रों की गिनती में बीजपी खंडवा लोकसभा के साथ ही रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में आगे चल रही है।

खंडवा लोकसभा में बीजेपी 6056 वोटों से आगे चल रही है, रैगांव विधानसभा से 936 बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त ले ली है। पृथ्वीपुर में कांग्रेस से बीजेपी ने 436 वोटों से आगे चल रही है। वहीं जोबट में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से 1500 वोटों से बढ़त बनाए हुए है।

इससे पहले आज सुबह सुबह 8 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना शुरु हुई। कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के अधिकारी और जवानों को मतगणना स्थल में तैनात किया गया। मतगणना को लेकर 2 हॉल में 7 – 7 टेबल यानी 14 टेबल लगाई गई। वहीं डाक मतपत्रों की अलग से गिनती की गई। मतगणना में सम्बंधित विधानसभा में वोटर अनुसार 22 से लेकर 32 राउंड गिनती होगी। देर शाम तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

पृथ्वीपुर में 22 राऊण्ड, रैगांव (अ.जा.) में 23 राऊण्ड, जोबट (अ.ज.जा.) में 30 राऊण्ड में मतों की गणना होगी। वहीं खण्डवा संसदीय क्षेत्र के बागली में 26 राऊण्ड, मान्धाता में 22, खण्डवा (अ.जा.) में 28, पन्धाना (अ.ज.जा.) में 28, नेपानगर में 27, बुरहानपुर में 32, भीकनगांव (अ.ज.जा.) में 25 और बड़वाहा विधान सभा क्षेत्र में 24 राऊण्ड में मतों की गणना की जा रही है।