राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में निधन हो गया है। घटना में CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका समेत अन्य 13 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत कई ने सीडीएस समेत जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी है। 

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh)ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम शिवराज ने एक के बाद कुल तीन ट्वीट कर सी़डीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि-

 भारत ने एक हीरो खो दिया है।

भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सिंह के असामयिक दुखद निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। श्रीमती रावत मध्य प्रदेश की पुत्री थीं।

सीएम शिवराज का दूसरा ट्वीट

दूसरा ट्वीटकरते हुए सीएम शिवराज ने लिखा कि- राष्ट्र ने एक समर्पित पुत्र, पेशेवर सैनिक और सशस्त्र बलों के संरक्षक को खो दिया है। हम सभी के लिए एक अत्यंत शोकपूर्ण त्रासदी और दुःख है क्योंकि हमने तिरंगे के लिए जीने और मरने वाले 13 वीरों को खो दिया है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार और पूरे देश को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सीएम शिवराज का तीसरा ट्वीट

तीसरा ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा कि- जनरल रावत एक बहादुर सैनिक और उच्च पदस्थ अधिकारी थे, जिन्होंने अंतिम सांस तक अपनी मातृभूमि की सेवा की। उग्रवाद विरोधी अभियानों और उच्च ऊंचाई वाले युद्ध के विशेषज्ञ के रूप में, उन्होंने राष्ट्र के लिए सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया, जिसके कारण वे भारत के पहले सीडीएस बने।

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान  तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है।

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी दी श्रद्धांजलि

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विवेक तन्खा ने कहा कि यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।साथ ही मेरे लिए व्यक्तिगत बहुत बड़ी क्षति है। सीडीएस बिपिन रावत और उनके परिवार से मेरे वर्षो पुराने पारिवारिक संबंध हैं। हमारे बच्चों की शादी में पति-पत्नी दोनों लोग आए थे। बिपिन रावत की पत्नी मध्यप्रदेश के शहडोल की थी। उनके भाई ने लॉ की पढ़ाई मेरे साथ की थी। यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus