मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। भारतीय वायु सेना की 91वां स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब कर अपना शौर्य दिखाया। एयरशो में वायु सेवा के 65 विमान शामिल हुए, जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लांच किया गया।

एयरफोर्स के दो जवानों का शव बरामद: ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने गए थे, नहाते समय हुए हादसे का शिकार

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर आज देश का सबसे बड़ा एयर शो का आयोजन हुआ। जहां चिनूक की होल्डिंग पोजिशन देखने को मिली तो सूर्य किरण को डायमंड शेप बनाया। वहीं आईएल-78 ने हवा में फ्यूल भरा। बतादें भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में शौर्य दिखाया।

5 अक्टूबर के बाद आएगी कांग्रेस की पहली सूचीः 72 से 75 विधायकों के नाम तय, 130 सीटों पर उम्मीदवारों के सिंगल नाम

आज दुनिया ने मध्य प्रदेश की भोपाल में हुए वायु सेना का दम देखा। वायु सेवा के लड़ाकू विमान ने आसमान पर करतब दिखा कर सब को चौका दिया। एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया। इस शो में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वहीं फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=7KaNMWoi42M

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus