हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया है. प्रथम चरण में इसकी शुरुआत 600 बिस्तरों के साथ की गई है. आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस इस कोविड केयर सेंटर में फिलहाल इंदौर शहर के मरीजों को रखा जाएगा.

जिले के एसिम्प्टोमेटिक पेंशेट को ही भर्ती
राधा स्वामी सत्संग में बनाए गए मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में 600 बिस्तरों के साथ गुरुवार को शुरुआत की गई है. यहां पर फिलहाल इंदौर जिले के एसिम्प्टोमेटिक पेंशेट को ही भर्ती किया जाएगा. आज से ही मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Read More : मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ का नया न्यूज चैनल ‘न्यूज 24’ Tata Sky के 1169 नंबर पर आज से शुरू

6 हजार बिस्तरों की क्षमता
बता दें कि मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में 6 हजार बिस्तरों की क्षमता की सुविधा है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में पाइप लाइन (नल) से दूध और काढ़े की सप्लाई की जाएगी. सीरियस पेशेंट को हॉस्पिटल से कोडिनेट कर रेफर किया जाएगा.

Read More : भाजपा के पूर्व विधायक ने कविता के जरिये पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा- कोरोना में जनता मर रही है प्रभु बंगाल में रैलिया सजा रहे हैं