वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशभर के तमाम कर्मचारी संगठन सोमवार से 2 दिनों के लिए देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की ये हड़ताल निजीकरण बंद किए जाने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर है.

बिलासपुर में ट्रेड यूनियनों के इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है. यहां ज्यादातर बैंक एलआईसी, पोस्ट ऑफिस व पब्लिक सेक्टर के संस्थान बंद हैं. हालांकि शासकीय कर्मचारी सीमित हड़ताल पर हैं. कर्मचारी संगठन अपने अपने दफ्तरों के बाहर इकट्ठे होकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं अलग- अलग ट्रेड यूनियन से जुड़े लोग नेहरू चौक में संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल पंपकर्मी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे रकम, दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 25 लाख रुपए

कर्मचारियों की मांगों में प्रमुख रूप से निजीकरण बंद किए जाने, कोरोना काल में बेरोजगार हुए कर्मचारियों को भत्ता दिए जाने और चारों श्रम संस्थाएं रद्द किए जाने है. इसके साथ ही एनपीएस वापस लिए जाने और सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने की भी मांग प्रमुख है. संगठनों का कहना है कि, सरकार को उनके आंदोलन के आगे झुकना पड़ेगा. जिस तरह किसानों की मांगें पूरी की गई हैं, उसी तरह मजबूर होकर कर्मचारियों की मांगें पूरी करनी पड़ेगी.