दिल्ली। देश के न्यायिक इतिहास में घटे एक अनूठे संयोग में मद्रास हाईकोर्ट में पहली बार पति-पत्नी एकसाथ जज बन गए।
खास बात ये है कि इन दोनों ने एक ही दिन जजशिप की शपथ भी ली। महाधिवक्ता विजय नारायण ने बताया कि जस्टिस मुरली शंकर कुप्पुराजू और जस्टिस तमिलसेल्वी टी वलयापलायम ने ऐसा कर मद्रास हाईकोर्ट के न्यायिक इतिहास में नया अध्याय लिख दिया। मद्रास हाईकोर्ट में इस दंपति के अलावा आठ अन्य जजों ने भी शपथ ली।
दरअसल, जस्टिस कुप्पुराजू और जस्टिस तमिलसेल्वी पति और पत्नी हैं। ये मद्रास हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पति और पत्नी ने जज के पद की एक ही दिन शपथ ली है। इससे पहले नवंबर 2019 में पंजाब हाईकोर्ट में एक ही दिन जस्टिस विवेक पुरी और जस्टिस अर्चना पुरी ने शपथ ली थी और ये दोनों पति-पत्नी थे। फिलहाल न्यायिक इतिहास में ऐसे सुखद संयोग बिरले ही होते हैं। मद्रास हाईकोर्ट में इस सुखद संयोग की खूब चर्चा हो रही है।