मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई और रायपुर के उद्योगपति व कारोबारियों को चूना लगाने के आरोपी उद्योगपति अविराज डोंगरे को खुर्सीपार पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी की पत्नी जयश्री डोंगरे की तलाश कर रही है. आरोपी दंपती अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर व्यापारियों को डराता था.

जानकारी के अनुसार, अविराज डोंगरे अपनी पत्नी जयश्री डोंगरे के साथ उद्योगपतियों को स्टील सप्लाई करने के नाम पर झांसे में लेता था, और पैसे लेकर फरार हो जाता था. पुलिस टीम मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र के अहमद नगर पहुंची. खुर्सीपार पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से ओम साई इंजीनियरिंग में दबिश दी, जहां आरोपी अविराज डोंगरे को पकड़ा.

इसके बाद पुलिस डोंगरे दंपती के घर पहुंची थी, लेकिन आरोपी जयश्री को पुलिस के आने की भनक लगने पर भागने में सफल रही. पुलिस आरोपी अविराज डोंगरे को पकड़ कर भिलाई लाई. आरोपी को 2 दिन तक पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि आरोपी दंपती दुर्ग-भिलाई के व्यापारियों को अपनी पहुंच का धौंस जमाकर धमकाकर लिए गए पैसे वापस मांगे जाने पर जेल भिजवा देने की धमकियां दिया करते थे, जिससे व्यापारी काफी डरे थे. आरोपी अविराज डोंगरे एवं जयश्री डोगरे ने भिलाई के लगभग 7 फर्म के व्यवसायियों से 2 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है.