रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के सारागांव थाना इलाके में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. NH-49 पर आज एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौते पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है.
दरअसल जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुषार के रहने वाले मंगल सिंह अपने परिवार के साथ जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए थे. इलाज कराकर जब वे वापस लौट रहे थे, इसी बीच सारागांव थाना इलाके के NH-49 पर बोलेरो अनियंत्रित होकर खेत के नीचे गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण ये हादसा हुआ.
दुर्घटना में मंगल सिंह और उसकी पत्नी रथ बाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 साल के बच्चे के समेत 5 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.
फिलहाल सारागांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. एसपी अजय यादव ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.