निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के नेशनल हाईवे पर बंजारी घाटी के पास उस वक्त हृदयविदारक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुखराम कुमरे और उनकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बंजारी मंदिर में दर्शन कर लखनादौन की ओर जा रहे थे। छपारा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: बहू पर जेठ की नियत हुई खराब: पति की मौत के बाद बनाने लगा निकाह का दबाव, इंकार करने पर मुशीर खां ने फेंका एसिड  

जानकारी के मुताबिक सुखराम कुमरे अपनी पत्नी को पीछे बिठाकर बाइक से लखनादौन जा रहे थे। बंजारी घाटी के पास अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मौके पर ही जीवन की जंग हार गए। हादसे की सूचना मिलते ही छपारा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

READ MORE: बड़ी खबरः CISF के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने एयरपोर्ट के वॉच टावर के भीतर लगाई फांसी

पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और लापरवाही से वाहन चलाने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बंजारी घाटी में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं कर रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H