CRIME NEWS: 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal kidnapping case) में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुना सकती है. इस मामले में पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed), उसका भाई अशरफ समेत 11 लोग आरोपी बनाया है. वहीं 1 आरोपी की मौत हो चुकी है. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया. तीनों को नैनी जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया. सुबह 10 बजे नैनी जेल से तीनों को कोर्ट ले जाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अतीत अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को साथ में कोर्ट लेकर जा सकती है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब इनका काफिला निकाला जाएगा तो एक साइड का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. वहीं कोर्ट ले जाने के दौरान काफिले में भारी संख्या में पुलिस बल साथ में चलेंगे. वहीं वैन में लगे कैमरे और शहर के साथ ट्रैफिक कैमरों से हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मामले को देखते हुए कोर्ट परिषद छावनी में तब्दील हो गया है.
बता दें कि, प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक