स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वो इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश के इंदौर से दो कोरोना पॉजीटिव मरीज के भाग गए. ये मरीज एमआरटीबी अस्पताल बताए जा रहे है.
पूरा मामला रविवार सुबह-सुबह का है. दोनो मरीजों के भागने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और अस्पताल प्रबंधन को सूचना देने बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई. अच्छी बात ये रही कि दोनो मरीजों को खजराना से पकड़ा गया.
इंदौर में एमआरटीबी अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है. सूत्र बताते है कि वहां शनिवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में टहलता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं रोका.
वहीं अस्ताल में परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
Big Breaking: अस्पताल से भागे कोरोना पॉजीटिव के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप