सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 62 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. रविवार को सुबह 44 नए मरीजों की जांच के बाद पहचान हुई थी, वहीं एम्स के वीआरडी लेब में टेस्ट के बाद शाम को 18 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 722 पहुंच गई है.
रविवार को राजनांदगांव जिले से 25, बिलासपुर से 8, कवर्धा और दुर्ग से 7-7, गरियाबंद से 6, रायपुर से 5 और बलौदाबाजार से 4 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इस तरह से राजनांदगांव जिला हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. इसके पहले शनिवार की रात भी 8 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें राजनांदगांव से 4, दुर्ग से 3 और बलौदाबाजार से एक मरीज शामिल था. इसकी पुष्टि राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर ने की है.
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2654 हो गई है. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 722 है. इसमें से 1937 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. वहीं इस महामारी से अब तक 13 लोगों मौत हो चुकी है.