फगवाड़ा. पंजाब के फगवाड़ा-गोराया हाईवे पर स्थित ज्योती ढाबे से दो दिन पहले क्विंटल्स में गौ मांस बरामद होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गौ मांस तस्करी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 29 क्विंटल 32 किलो गौ मांस और एक वाहन (अशोका लेलैंड, नंबर PB 11 DK 4328) बरामद किया गया है।
घटना के बाद विभिन्न हिंदू संगठन और गौ रक्षक संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंचे और गुस्सा जताया। संगठनों ने बताया कि ढाबे के पीछे बने गोदाम में एक बड़ा फ्रीजर था, जिसमें क्विंटल्स में गौ मांस रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें तस्करी का खुलासा हुआ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्तार आलम, आजाद, जाकिर हुसैन, रिहाना आलम, मिंजर अली (सभी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के धंजाना गांव), अरशद (मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश), मदन शाह (चचराड़ी, गोराया) और एक नाबालिग शामिल हैं। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, पंजाब गौ हत्या रोकथाम अधिनियम 1955 की धारा 8, और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गुरप्रीत सिंह के बयान पर दर्ज FIR के अनुसार, जोती ढाबे के पीछे बने गोदाम में गौ मांस काटकर पैक किया जाता था, जिसे दिल्ली और श्रीनगर भेजा जाता था। हड्डा रोड और होशियारपुर रोड पर कटाई का काम होता था, और पैकिंग जोती ढाबे के गोदाम में की जाती थी। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी में अन्य लोगों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है। जांच में तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह उजागर करने की कोशिश की जा रही है।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान