कांकेर. जिले में नक्सलियों की फिर कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने भैसगांव के पास आईईडी प्लांट की थी आईडी. काफी संख्या में बैनर पोस्टर भी फेंका था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची. यह मामला कोरर थाना क्षेत्र का है. इस घटना की पुष्टि एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने की है.

बताया जा रहा कि काना निवासी बीरेश मंडावी होली के दिन सुबह बाइक से कहीं जा रहा था. वह मुरागांव के पास पहुंचा था तभी पेशाब करने सड़क किनारे गया था. वह सड़क से कुछ दूर पर ही गया था उसी वक्त उसका पैर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया और जोरदार ब्लास्ट हुआ.

इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे, तब जाकर पूरे मामले की जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने पहले से आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें –