कानपुर देहात. शहर में गौशालाओं की दुर्दशा इन दिनों देखी जा सकती है. दिव्या इंटरप्राइजेज, हीरा न्यूट्रीटेक फर्म की मनमानी के चलते गायों को खाने के लिए पर्याप्त भूसा नहीं मिल रहा है. भूसा सप्लाई फर्मों पर भी जिला प्रशासन भी मेहरबान है. CVO ने सभी ब्लॉक में इन्हीं फर्मों से खरीदी करने को कहा है. CVO का कहना है कि DM की मंशा है कि इन्हीं फर्मों से खरीद हो.
बताया जा रहा है कि DM के आदेश पर CVO ने सभी ब्लॉक पर पत्र भेजा है. महीने में इस फर्म को करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन इसके बदले उतना भूसा नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं गौशालाओं में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जिला प्रशासन इस स्थिति से बेखबर है. मानक के अनुसार गौशालाओं में भूसा सप्लाई नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : ‘दवाओं की कोई कमी नहीं…’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
अधिकतर गौशालाओं में गोवंश गंभीर बीमार से जूझ रहे हैं. कई की हालत तो नाजुक है. भूसा, चोकर, साइलेज, हरा चारा सप्लाई में बड़ा घोटाले की बात सामने आ रही है. गौशाला संबंधित शिकायतों पर प्रशासन भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है. मलासा ब्लॉक, संदलपुर ब्लॉक में भारी अव्यवस्था का माहौल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें