रायपुर। राजधानी के राजीव नगर स्थित नाले में फंसी गाय की दर्दनाक मौत हो गई. उसे बचाने की काफी कोशिश आम लोगों और नगर निगम के दस्ते ने की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और आखिरकार गाय जिंदगी की जंग हार गई.
बताया जा रहा है कि गाय लगभग 12 घंटों से नाले में फंसी हुई थी. नाला बेहद संकरा था. आज सुबह जब लोगों की नज़र नाले में तड़पती गाय पर पड़ी, तो उन्होंने नगर निगम को कॉल किया. जिसके बाद तुरंत नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी से गाय को निकालने की कोशिश की गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आसपास काफी भीड़ भी जमा हो गई. लोग गाय की सलामती की दुआ कर रहे थे. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो पाता, इससे पहले ही गाय की मौत हो गई. इससे वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई.