रायपुर. बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ गठबंधन करने के बाद सीपीआई ने प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए पांच सीटों से अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. सीपीआई जिन सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, उनमें कोंटा विधानसभा से मनीष कुंजाम, दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी, केशकाल से राधिका सोढ़ी, कोंडागाँव से रामचंद्र नाग और जगदलपुर से मंगल राम कश्यप चुनाव लड़ेंगे. बता दें की कुछ दिन पहले ही सीपीआई ने जोगी कांग्रेस से गठबंधन किया था। आज बस्तर के 5 विधानसभा उम्मदीवारों का एलान किया है.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में पिछली बार की तरह ही इस बार भी 12 और 20 नवंबर को चुनाव होना है और उन्हीं सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाने का ऐलान किया गया है. पहला चरण 12 नवंबर को 18 विधानसभा में चुनाव होगा. वहीं दूसरा चरण 20 नवंबर को 72 सीटों में मतदान होगा. सभी विधानसभा में 11 दिसंबर को मतगणना होगी. इसमें प्रथम चरण के लिए नोटिफिकेशन की दिनांक 16 अक्टूबर और नामांकन की आखरी तारीख 23 अक्टूबर है. जिसके बाद नामांकन की स्क्रूटनी 24 अक्टूबर को होगा . नामांकन वापसी की आखरी तारीख प्रथम चरण के लिए 26 अक्टूबर को है .