रंजीत कुमार सम्राट, लखीसराय. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश दुखी है। इस हमले के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सो में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के लखीसराय में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। अब इस मार्च में कथित तौर से कुछ लोगों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है। ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोर्ट ने भाकपा नेता को PR बांड पर छोड़ा

यह पूरा मामला और इस कथित वायरल वीडियो की भनक पुलिस को भी लग गई। अब पुलिस इस पूरे मामेल की जांच में जुटी है। कहा जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें राजद के कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं।

SP अजय कुमार ने जब वामपंथी नेता कैलाश सिंह से यह पूछा की ऐसा नारा क्यों लगाया गया? तब उन्होंने कहा कि, गलती से यह हो गया है। कैलाश सिंह जिनकी उम्र 66 वर्ष हैं, उन्होंने कहा कि, गलती से मुंह से निकल गया। यह गलती से हुआ है उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोगों ने ऐसा नारा नहीं लगाया। लगाना था हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा, तो पाकिस्तान का नाम आ गया। यह स्लिप ऑफ टंग है। उन्होंने SP के समक्ष आवेदन देकर उम्र का हवाला देते हुए गलती स्वीकार किया हैं, जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष PR Bond पर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें- अपनी पाकिस्तानी पत्नी और बेटी को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं मुजफ्फरपुर के आफताब आलम, कहा- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से नहीं की है बात