रायपुर. छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं, लेकिन हर हालत में भाजपा को हराने काम करेंगे. कौन जीतेगा ये सवाल अलग है, भाजपा को हारना है ये तय है. हम छत्तीसगढ़ में तीन सीट पर लड़ रहे हैं, पर पूरे प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे. जो भी भाजपा को हरा सकता है हम उसको सपोर्ट करेंगे. यह बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने पत्रकारों से चर्चा में कही.
अच्छे दिन छोड़ो, हमारे पुराने दिन ही लौटा दो
सीताराम येचुरी ने रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माकपा की इस बार प्राथमिकता है भाजपा को हराना, जो पूरे राष्ट्र में हितकर रहेगा. आर्थिक हमला करके साम्प्रदायिक हमला किया गया है. आज ध्रुवीकरण हो रहा है. अल्पसंख्यक और दलितों की हत्या हो रही है. आरबीआई के साथ भी सरकार के मतभेद चल रहे है. देश में बहुत ही ख़तरनाक परिस्थिति है. राफेल विमान के मामले में भी देश को स्पष्टिकरण नहीं दिया जा रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था और विकास पर पर बहुत बड़ी रुकावट पैदा की जा रही है. आज बैंक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कर्जा दिलवाया गया है, जो वापस नहीं आ रहा है. छ्त्तीसगढ़ में भी लगातार आत्महत्याएं हो रही है. अब तो अच्छे दिन छोड़ो हमारे पुराने दिन ही लौटा दो.
एक ही नारा, भाजपा और उनके सहयोगियों को हराना
हमारे नारा है, भाजपा और उनके सहयोगी को हराओ. केंद्र में वैकल्पिक पर संख्या बढ़ाओ. राज्यसभा मे माकपा के सदस्यों की संख्या को बढ़ाओ. हम चाहते है कि CPI और CPIM एक-दूसरे को वोट दें और भाजपा को हराए. छ्त्तीसगढ़ में लैंड इकविजेशन (जमीन अधिग्रहण) करते हुए कोई रोजगार नहीं लाया जा रहा है. प्रचारों के आधारों पर लॉ एंड ऑर्डर के बारे में भी झूठी जानकारी सरकार दे रही है. भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और अब देश भर में बदलाव होने जा रही है.