नई दिल्ली। भाजपा नीत NDA को टक्कर देने के लिए महीनेभर पहले बने 26 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में दरार पड़ती नजर आने लगी है. कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से मुंबई में आने वाले दिनों में होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल होने पर विचार करने की बात कही गई है.

कांग्रेस आलाकमान की आज नई दिल्ली में अहम बैठक हुई. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे. बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने स्पष्ट कहा कि ये फैसला किया गया है कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका अपना रास्ता है और बैठक में आम आदमी पार्टी या फिर गठबंधन की कोई चर्चा नहीं हुई.

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करके एकजुट होकर लड़ेगी. हमने आम आदमी पार्टी की या गठबंधन की कोई चर्चा नहीं की. हमारा अपना रास्ता है. हमने पोल खोल यात्रा से लेकर हर एक कोशिश की है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों को एक्सपोज करें. शराब घोटाले से लेकर तमाम कार्रवाई हम लोगों की शिकायतों पर हुई है. 2024 में हम चुनाव जीतेंगे और 2025 में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं होंगे, हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी.

वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी, खड़गे जी, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे. हमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा गया है. यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सात महीने बचे हैं और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी सात सीटों के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है.

अगर कांग्रेस ने तय कर लिया है तो

कांग्रेस नेताओं के बयान पर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पार्टी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अगर कांग्रेस ने पहले ही हमारे साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला कर लिया है, तो हमारे लिए I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई फायदा नहीं है. हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि हम अगली बैठक में शामिल होंगे या नहीं.