काठमांडू, नेपाल। नेपाल की राजधानी काठमांडू के हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये प्लेन लैंड करने के दौरान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया.

दुर्घटनाग्रस्त विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. बताया जा रहा है कि अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 17 लोगों को बचाया जा चुका है. हादसे में को-पायलट की भी मौत हो गई है. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि विमान में अधिकतर बांग्लादेशी नागरिक सवार थे.

इस प्लेन में 37 पुरुष, 27 महिलाएं, 2 बच्चे समेत 67 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान असंतुलित हो गया और क्रैश हो गया. विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था. फिलहाल त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी विमानों को लखनऊ और कोलकाता डायवर्ट किया गया है.

नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल संजीव गौतम ने बताया कि विमान को रनवे के दक्षिण की ओर से लैंडिंग की इजाजत दी गई थी, लेकिन यह विमान उत्तर की ओर से लैंडिंग किया.

इस विमान ने बांग्‍लादेश के ढाका से उड़ान भरी थी.