रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सिंगिंग और डांस प्लेटफॉर्म ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ का आज आखिरी ऑडिशन है. तो अगर आपमें भी है हुनर और आप भी अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो आ जाइए राजभवन के सामने गुरू तेग बहादुर हॉल में, जहां ‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ के लिए ऑडिशन चल रहा है.
बता दें कि आज हो रहे फाइनल ऑडिशन में आज सुबह से ही भीड़ लगी हुई है. यहां न सिर्फ प्रदेशभर से बल्कि अन्य राज्यों के भी प्रतिभागी इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आए हैं.
‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ के लिए ऑडिशन 27 अगस्त से शुरू हुआ था. इसके बाद 3 सितंबर को दूसरे चरण का और 10 सितंबर को तीसरे चरण का ऑडिशन हुआ. तीनों ऑडिशन को लोगों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था. यहां हर उम्र के पार्टिसिपेंट्स मौजूद थे- चाहे वे नन्हे-मुन्ने हों या फिर युवा, चाहे वर्किंग वुमन्स हों या फिर होम मेकर्स या हाउसवाइव्स, यहां तक कि बड़ी उम्र के लोगों में भी उत्साह नजर आया.
‘छत्तीसगढ़ बनेगा मंच’ का सबसे बड़ा आकर्षण ये है कि इसमें शामिल होने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है यानि किसी भी उम्र के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि मां आद्यशक्ति म्यूजिक एकेडमी एवं क्रेजी डांस स्पिरिट के इस आयोजन में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक देखा जाने वाले चैनल स्वराज एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ का नंबर वन वेब न्यूज पोर्टल लल्लूराम डॉट कॉम ब्रॉडकास्ट पार्टनर हैं. एक्सट्रीम वॉटर के साथ राघव एडवरटाइजिंग आउटडोर पार्टनर है. साथ ही सीवी रमन यूनिवर्सिटी, आईएसबीएम, व्यास ट्रेवल्स, मीनाक्षी ब्यूटी सेलून एंड एकेडमी, होटल जोन पार्क पार्टनर के तौर पर इवेंट से जुड़े हुए है. रेडियो रंगीला इवेंट की रेडियो पार्टनर है.
फाइनल ऑडिशन के बाद मेगा ऑडिशन 20 और 21 नवंबर को होगा. वहीं चैलेंजिंग राउंड 22 नवंबर को होगा.