
Bihar Crime: बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां, होली की तैयारियों के बीच एक सनकी पति ने खूनी खेल खेला है. सनकी ने कमरे में सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला हवेली खड़गपुर के शामपुर थाना क्षेत्र बनारसी बासा मुसहरी की है. घरेलू विवाद में इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है.
गांव वालों ने आरोपी को धर दबोचा
दरअसल घर में होली की तैयारियां चल रही थी. इसी बीच बुधवार को मसूर काटने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आपे से बाहर पति नरेश मांझी ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग आरोपी के घर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच आरोप पति घर के छत पर चढ़ गया और गांव के लोगों को मारने की धमकी देने लगा. भारी मशक्कत के बाद आखिरकार गांव के लोगों ने आरोपी को धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी जब्त कर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके और ससुराल के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. त्योहार पर परिवार का पूरा माहौल गमगीन हो गया है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें