Kharbooje ki Kheer Recipe: गर्मी के मौसम में खरबूजा एक बहुत ही स्वादिष्ट फल है, और यह फल हर किसी को खूब पसंद आता है. आप चाहें तो खरबूजे की खीर बना कर एक अनोखा और स्वादिष्ट प्रयोग कर सकते हैं, जो गर्मियों के मौसम में ताजगी और मिठास दोनों का आनंद देता है. आइए जानते हैं खरबूजा खीर की आसान और लाजवाब रेसिपी.
Also Read This: Dry Lips: इन कारणों के वजह से बार-बार सूखते हैं होंठ, इस विटामिन की हो सकती है कमी…

सामग्री (Kharbooje ki Kheer Recipe)
- पका हुआ खरबूजा – 1 कप (कद्दूकस या मिक्सी में हल्का मैश किया हुआ)
- दूध – 1 लीटर
- चीनी – 3-4 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- ड्राईफ्रूट्स – कटे हुए (बादाम, पिस्ता, काजू)
- केसर (वैकल्पिक) – कुछ धागे
Also Read This: Tips for Soft Rotis: ठंडी होने के बाद भी नरम रहेगी रोटियां, बस अपनाएं ये आसान टिप्स…
विधि (Kharbooje ki Kheer Recipe)
- एक भारी तले वाले पैन में दूध को मीडियम आंच पर उबालें और गाढ़ा होने तक पकाएं. इसमें लगातार चलाते रहें ताकि तली में न लगे.
- दूध जब थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें. केसर भी डाल सकते हैं अगर आप चाहें तो.
- दूध को हल्का ठंडा होने दें (गुनगुना या रूम टेम्परेचर तक), क्योंकि गरम दूध में खरबूजा डालने से उसका स्वाद बदल सकता है.
- अब ठंडे दूध में मैश किया हुआ खरबूजा डालें और अच्छे से मिक्स करें.
- खीर को कुछ समय के लिए फ्रिज में ठंडा होने दें ताकि उसका स्वाद और निखर कर आए. ऊपर से ड्राईफ्रूट्स डालकर सजाएं और ठंडी-ठंडी खरबूजे की खीर सर्व करें.
Also Read This: Cold Drink Side Effect: गर्मी में कोल्ड ड्रिंक पीने वाले हो जाए सावधान! इन परेशानियों करना पड़ सकता है सामना…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें