रायपुर। आम लोगों की शिकायतें और समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ‘credibility cell’ का गठन करने जा रही है. पुलिस मुख्यालय में ही इसका दफ्तर होगा. जिसमें त्वरित तरीके से समाधान किया जाएगा.
डीजीपी डीएम अवस्थी के अधीन ही यह सेल होगा और डीआईजी व अपराध अनुसंधान विभाग(अअवि) के पर्यवेक्षण में यहां काम किया जाएगा. इस विशेष सेल में सभी संभागों से एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है.
जो कि प्राप्त शिकायत पर संबंधित जिले से जानकारी प्राप्त कर पुलिस महानिदेशक के समझ प्रस्तुत करेगा. जिसके बाद इस पर वैधानिक और नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी. आदेश में दावा किया गया है कि इस सेल में नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को यथोचित त्वरित निराकरण होगा.