Credit Card Saving Tips: क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कई यूजर्स को लगता है कि क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद उनके खर्चे बढ़ जाते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. यूजर कुछ आसान तरीकों से क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे बचा सकते हैं. आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे बचाने के तरीके बताएंगे.

सही कार्ड चुनें

अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ज्यादा पैसे बचाना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप सही कार्ड चुनें. क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले आपको अपने खर्चों का विश्लेषण करना चाहिए और फिर उसके हिसाब से कार्ड चुनना चाहिए.

वेलकम बोनस

बैंक अपने नए ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए वेलकम बोनस देता है. वेलकम बोनस में रिवॉर्ड, डिस्काउंट और कूपन शामिल होते हैं. इस बोनस में यूजर को एक निश्चित राशि खर्च करने पर कैश बैक, अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट, वाउचर या गिफ्ट कार्ड आदि की सुविधा मिलती है.

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

कई बार यूजर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं. इससे उनका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है. इसके साथ ही बिल भुगतान में देरी होने पर यूजर को ज्यादा ब्याज भी देना पड़ सकता है. ऐसे में हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाया जाए.

रिवार्ड पॉइंट

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं. इस रिवार्ड पॉइंट का इस्तेमाल शॉपिंग, एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस के लिए किया जा सकता है. कई बैंक रिवार्ड पॉइंट को कैशबैक में बदलने का विकल्प भी देते हैं.

क्रेडिट कार्ड ऑफर

क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी या बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देती है. इन ऑफर का इस्तेमाल करके आप पैसे भी बचा सकते हैं.