जोहान्सबर्ग। कोहली ब्रिगेड ने वर्ष 2021 को शानदार विदाई दी है. आस्ट्रेलिया को गाबा के ऐतिहासिक मैदान में शिकस्त देने के साथ साल की शुरुआत करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में 113 रनों से शिकस्त देकर साल का शानदार समापन किया है. सेंचुरियन में जीत के साथ ही भारत ने वह आखिरी किला भी फतह कर लिया है, जहां वह आज तक मैच नहीं जीत पाई थी.

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले मैच के हीरो केएल राहुल (123) रहे, जिनके मयंक अग्रवाल (60) के साथ पहले विकेट की 117 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाकर जीत की भूमिका तैयार की. इसके बाद बॉलिंग में मोहम्मद शमी ने (44 रनों पर पांच विकेट) अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 197 रनों में समेट दिया.

दूसरी पारी में भारत के मध्यम क्रम के बल्लेबाजों की बदौल टीम ने 174 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.

दूसरी पारी में कप्तान डीन एल्गर के (77), तेम्बा बावुमा (35 नाबाद) और विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक (21) के अलावा और किसी बल्लेबाज ने संघर्ष नहीं दिखाया. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और रविंचंद्र अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.