नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पकड़ ढीली हो गई है. टीम इंडिया के बल्लबाजों ने खास कमाल दिखा नहीं पाए. तीन विकेट महज 56 रन पर गिए थे. खराब फॉर्म में चले रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार वापसी की और टीम को शुरुआती झटकों से संभाला, लेकिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने तीन विकेट और चटकाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे. भारत ने पहले तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए. दूसरे सेशन में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा से 49 रन ही बने, लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया. रहाणे ने 146 गेंद में 61 और पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन बनाकर 100 रन की साझेदारी की.

खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोक दिया गया, तब तक भारत ने छह विकेट पर 181 रन बना लिए थे और उसके पास 154 रनों की बढ़त है. ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे और पुजारा ने कठिन पिच पर जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की.

रहाणे को 31 के स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने जीवनदान भी दिया. दोनों के आखिरी सेशन में एक के बाद एक आउट होने से मैच फिर इंग्लैंड की गिरफ्त में आ गया. पुजारा को वुड ने बेहद खतरनाक गेंद पर आउट किया, जबकि रहाणे ने अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया. तीन ओवर बाद अली ने रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा इस पारी में दोनों नहीं चले. ऐसे में कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. रूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और एक्स्ट्रा स्पीड का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए. पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पुल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus