नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम हिस्सा हैं. युजवेंद्र और कृष्णप्पा ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे. क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे.
चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे. हालांकि इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी नहीं खेले थे.
इसे भी पढ़े- IND vs SL : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने फाइनल जीत सीरीज पर किया कब्जा
क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच को टाल दिया गया था. इसके बाद मुकाबला 28 जुलाई को खेला गया. कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132-5 स्कोर बनाया था. बदले में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया था. वहीं तीसरे टी-20 सात विकेट से जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाया.
इसे भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक : भारत का एक और मेडल पक्का, लवलीना बोरगोहेन पहुंचीं सेमीफाइनल में..
इसे भी पढ़े- Tokyo Olympic : मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को मिली हार, कोलंबिया की इस खिलाड़ी ने 2-3 से दी मात
देखें वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक