मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। दृष्टिहीनों के लिए पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि का अविष्कार करने वाले लुईब्रेल की 212वीं जयंती पर संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में राज्य स्तरीय दृष्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कमला कालेज ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक दलेश्वर साहू ने किया.
उद्घाटन मैच रायपुर विरुद्ध राजनांदगांव के बीच खेला गया, जिसमें राजनांदगांव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पांच ओवर मे 45 रन का लक्ष्य दिया, जिसे रायपुर ने मात्र तीन ओवर मे ही 46 रन बनाकर मैच जीत लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू और विशेष अतिथि सुशील कोठारी थे.
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आ रहे खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन तो ठहरने के लिए माहेश्वरी पंचायत ने निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया है. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए व तृतीय को 1100 रुपए नगद राशि के साथ पदक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.