Cricket Record : लियोनार्ड हटन ने इस मैच में 847 गेंदो का सामना किया और 364 रन बनाए. इस पारी के बाद क्रिकेट जगत लियोनार्ड के नाम की सनसनी फैल चुकी थी. उन्होंने इस मैच में टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक गेंदे खेलने का महारिकॉर्ड कायम कर दिया था.
क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें जानकर सभी हैरान रह जाते हैं. आपने देखा होगा कि अधिकतर बैटर चौके-छक्कों से गेंदबाज का बुरा हाल कर देते हैं, लेकिन ऐसा बल्लेबाज हुआ है, जिसने बिना छक्का लगाए गेंदबाजों को रुला दिया था. इस दिग्गज को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे. बल्लेबाज ने क्रीज पर पैर जमाकर ऐसी बैटिंग की थी कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था. इस बल्लेबाज के सामने पूरे दो 2 दिन तक नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया टीम के बॉलर विकेट की भीख मांगते रहे थे. बल्लेबाज अंगद की तरह पूरे 13 घंटे क्रीज पर डटा रहा और रनों की बारिश करता रहा.
1938 की बात है…(Cricket Record)
बात साल 1938 की है. जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने थीं. टॉस जीतकर इंग्लैंड बैटिंग करने उतरी थी. ओपनर लियोनार्ड हटन उस दिन अलग ही मूड में थे. उन्होंने क्रीज पर अंगद की तरह पैर जमाकर फिफ्टी ठोकी. फिर शतक ठोका. दोहरा शतक भी पूरा किया. गेंदबाज पस्त होते गए. उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी भी जड़ दी. इस पारी में उन्होंने बॉलर्स की हताश-निराश कर दिया था. उनके बल्ले से 847 गेंदों पर 364 रन निकले थे, जिसमें 34 चौके शामिल थे. हटन ने 797 मिनट बल्लेबाज की थी.
लियोनार्ड हटन के नाम 847 गेंदों खेलने का रिकॉर्ड, 13 घंटे तक डटे रहे
इस मैच में लियोनार्ड हटन ने पूरे 13 घंटे तक बल्लेबाजी की थी. गेंदबाज उनके सामने पस्त हो गए थे. बल्लेबाज अंगद के पैर की तरह क्रीज डट गया था, जिसे विरोधी टीम का कोई भी गेंदबाज हिला तक नहीं पाया. इस पारी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को नाको चने चवबा दिए थे. ये वही पारी थी, जिसके दम पर उन्होंने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 86 साल बाद आज भी कायम है.
इंग्लैंड ने 903 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की थी
अगर मैच की बात करें तो लियोनार्ड हटन की ट्रिपल सेंचुरी के चलते इंग्लैंड की टीम ने 903 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 201 फिर दूसरी पारी में 123 रन ही बना पाई थी. यह मैच इंग्लैंड ने 579 रनों से अपने नाम किया था.
कैसा रहा लियोनार्ड हटन का करियर? (Sir Leonard Hutton)
लियोनार्ड हटन का जन्म 1916 में हुआ था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपने करियर में कुल 79 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 56.22 की औसत से 6971 रन बनाए. इस दिग्गज ने 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए थे. पूरे करियर में उन्होंने 57 कैच भी लपके थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक