स्पोर्ट्स डेस्क- देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना महामारी से लोगों के मौत का सिलसिला भी जारी है. कोरोना महामारी लगातार अपनों को लोगों से छीन रहा है. उसका कहर कितना घातक है ये किसी से छिपा नहीं है. क्योंकि कोरोना से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है.

दरअसल सौराष्ट्र के युवा तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सीजन में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले  युवा गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है. अब उन्हीं को लेकर दुखद खबर है कि युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई साकरिया का निधन एक अस्पताल में हो गया. चेतन सकारिया के पिता का निधन कोरोना की वजह से हुआ है. पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण से वो जूझ रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर की पुष्टि

इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर कहा है कि हम काफी दुख के साथ पुष्टि करते है कि कांजीभाई सकारिया आज कोविड-19 के खिलाफ जंग हार गए. हम चेतन के संपर्क में हैं. इस मुश्किल समय में उन्हें और उनके परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे.

इसे भी पढ़ें- भारत में ही हो सकता है IPL सीजन-14 के बचे मुकाबलों का आयोजन, पढ़िए पूरी खबर 

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने जताया शोक

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में सभी क्रिकेटर चेतन सकारिया के पिता के निधन से बेहद दुखी हैं. क्रिकेट संघ ने कहा है कि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ चेतन के प्रति संवेदना जाहिर करता है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार में सभी को इस दुख से निपटने की ताकत दे. साथ ही उनके पिता की आत्मा को शांति दे.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

गौरतलब है कि 22 साल के चेतन सकारिया मौजूदा साल आईपीएल के सीजन-14 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे थे. शानदार गेंदबाजी भी कर रहे थे. उन्हें उनकी सटीक गेंदबाजी के चलते उन्हें हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा रहा था. वो मैच दर मैच अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी कर रहे थे.

पिता ने ऑटो चलाकर बेटे को बनाया क्रिकेटर

चेतन सकारिया का बचपन काफी गरीबी में बीता था. उनके पिता ने ऑटो रिक्शा चलाकर उन्हें क्रिकेटर बनाया था. इतना ही नहीं चेतन के बड़े भाई ने भी आईपीएल के ऑक्शन से पहले खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी. ऐसे में चेतन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material