रवि गोयल, जांजगीर. जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने दबिस देकर सोमवार को दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने थाना सक्ती में सूचना दिया था कि उक्त स्थान में सट्टा खिलाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग टीम बना कर, सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. पकडे गए सटोरिया गोविंद राव और रुपेश राव से क्राइम ब्रांच की टीम ने 80 हजार रुपए नगद के साथ लाखों रुपए की सट्टा पर्ची जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि सक्ती क्षेत्र में सट्टा खिलाने की आए दिन शिकायते थाने में आ रही थी. जिसकों गंभीरता से लेते हुए सक्ती थाना पुलिस ने सट्टा ठिकानों पर अलग-अलग टीम बना कर कार्रवाई की. पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों सटोरियों से 80 हजार रुपए नगद, तीन स्मार्ट फोन के साथ लाखों रुपए की कटी हुई सट्टा पर्ची मिली. जिन्हे थाने में जब्त कर दिया है. क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से नगर में अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप की स्थिती बनी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में पुलिस की अनदेखी और चोरी छिपे की अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही है.