Lucknow News. राजधानी लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने पार्सल भेजने के बहाने एक व्यक्ति से 1.38 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक और उसके दो सहयोगियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एसोवेन एमेका, एडवर्ड प्रधान और चेतन निंबू के गिरोह ने एक ही तरीके का इस्तेमाल करते हुए देश भर में 100 से अधिक लोगों को ठगा है.

डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि साइबर सेल इस मामले में तब उलझी जब मदीगंज निवासी नवीन सिंह सैमुअल ने 1.38 करोड़ रुपए की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़ित ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके पास 4 अगस्त 2022 को फोन आया और कहा गया कि उसके नाम पर पोलैंड से एक पार्सल भेजा गया है. फोन करने वाले ने अपना परिचय कस्टम अधिकारी जॉन के रूप में दिया.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket संचालिका और पुलिसकर्मियों का WhatsApp चैट वायरल, 80 हजार में 15 दिन के लिए लड़कियों का सौदा…

पीड़ित ने पोलैंड के फेलिक्स वारसॉ से संपर्क किया और बात करने वाले ने उसे बताया कि वह उन धार्मिक आयोजनों से बहुत प्रभावित था, जिसे वह यू ट्यूब पर अपलोड कर रहा था और वह उपहार के रूप में पार्सल भेज रहा है. इसके बाद फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी ने पीड़ित को फोन किया और बताया कि पार्सल में दस लाख पाउंड और सोना है. इसके बाद फर्जी अधिकारी ने पीड़ित से टैक्स और फीस भरने को कहा और अलग-अलग बैंक खातों में 1.38 करोड़ रुपए ले लिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक