हेमंत शर्मा, रायपुर। सोशल मीडिया में विवाद के बाद चाकूबाजी का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बूढ़ापारा इलाके का है। यहां यश जाधव नाम के एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अजय गवली नाम के युवक ने 2 अन्य के साथ मिलकर चाकू मार दिया। चाकूबाजी में यश के जांघ में चोट आई है। कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि बीती रात बूढ़ापारा में अजय गवली और यश जाधव के बीच इंस्टाग्राम में पोस्ट को लेकर पहले झगड़ा हुआ इसके बाद अजय गवली ने यश की जांघ पर चाकू से वार कर दिया। घटना के दौरान अजय के साथ राहुल और दिनेश नाम के युवक भी थे। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।