शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार देर रात इस बार क्षेत्र में कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के ठिकाने पर दबिश मारते हुए कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें जुबेर मौलाना जुअे को संचालित कर रहा था. पुलिस ने कुल 40 आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस के दबिश देने के दौरान कुछ आरोपी वहां से भागने में भी कामयाब हो गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लाख 53 हजार से अधिक की राशि जब्त की है.

इसे भी पढ़ें ः नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल पहुंचे भोपाल, CM शिवराज ने किया स्वागत

किराए के मकान में 50 जुआरी खेल रहे थे जुआ

हिस्ट्रीशिटर बदमाश जुबेर मौलाना ने जुआ खिलाने के लिए किराए पर मकान ले रखा था. बताया जा रहा कि किराए से मकान के एक कमरे का किराया लिया. जुबैर प्रतिदिन तीन हजार रुपये दे रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात लगभग 1 बजे वहां पर दबिश दी. जहां पर 49 जुआरी खेल रहे थे. जुआ जिसमें से 9 जुआरी भागने में सफल रहे और कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना समेत 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः संघ मंथन पर सिसायत तेज, कांग्रेस के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- राम को लेकर सीख देने की जरुरत नहीं है

उपनिरीक्षक बीट प्रभारी हुए निलंबित

इस पूरे मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बीट प्रभारी नीलेश पटेल को निलंबित कर दिया है. निलंबन करने का कारण यह सामने आया कि उन्होंने अपने बीच में चल रहे जुए के विषय में पता नहीं कर पाए और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की. जिसके चलते उनका काम गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला, जिसके चलते भोपाल डीआईजी ने उपनिरीक्षक नीलेश पटेल को निलंबित कर दिया और लाइन हाजिर होने के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें ः कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, 2 सालों से कर रहा था दुष्कर्म