बलौदाबाजार. जिले में चोरी की वारदात को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार रणनीति बना रही है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की एक सफेद रंग के बुलेरो गाड़ी में कुछ लोग सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेश चौहान के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार हुआ. पुलिस ने भटगांव में चेक प्लाइंट लगाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू की.
चैकिंग के दौरान बुलेरो सवार आरोपी भागने लगे. इसके बाद क्राइम ब्रांच के जवानों ने इनका पीछा किया और जैतपुर के पास गाड़ी को रुकवाया. लेकिन इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीनो आरोपी फरार हो गए. हालांकि इनमे से एक को पुलिसकर्मियों दबोच लिया.
जप्त बोलेरो से 7 नग जरीकेन में 300 लीटर डीजल , 5 नग प्लास्टिक पाइप सब्बल होना बताया किन्तु पुलिस को देखकर भागते हुए वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण 75 लीटर डीज़ल शेष मिला।
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम अनुज जांजगीर जिले का रहने वाला बताया गया . साथ ही पिछले 2 महीने से इस तरह के कई वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की गई है.