रमेश सिन्हा, पिथौरा. विधानसभा चुनाव होने के लिए महज ही कम वक्त शेष रह गया है. चुनाव आयोग के द्वारा किसी भी दिन आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है. होने वाले विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार करने वाले चोरी-छिपे शराब का खेप छिपाने के फिराक में लग गए है. पुलिस के मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि क्षेत्र के बसना के पिरदा क्षेत्र से एक अवैध शराब से लदा ट्रक आ रहा है. जिसकों संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने 28 सितंबर की रात्री करीब 10 बजे बसना के पिरदा क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ाए गए ट्रक में 800 पेटी से ज्यादा शराब बरामद की गई है.जब्त शराब की कीमत 22 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है.  पुलिस ने इस कारोबरा में संलिप्त तीने लोगों को गिरफ्तार कर पूंछतांछ कर रही है.

सांकेतिक

 

मप्र से अवैध शराब का किया जा रहा है परिवहन

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक को क्राइंम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है. वह मप्र का है. वहीं अशंका लगाई जा रही है प्रदेश के अंदर अवैध शराब का परिवहन पड़ोसी राज्य मप्र से की जा रही है. उक्त पकडे गए ट्रक में अवैध शराब के कारोबार से जुडे लोगों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूंछताछं जारी है.

क्राइम ब्रांच की बडी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की खेप का परिवहन का अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसके साथ में आस-पास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर भी निगरानी की जा रही है. महासमुन्द पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह मामले का खुलाशा शीघ्र ही करेंगे.