कमल वर्मा, ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाली दो मोबाइल शॉप पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की है। जहां से चार्जर, मोबाइल कवर सहित बड़ी संख्या में एप्पल की नकली एसेसरीज जब्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग सट्टा: गैंग के चार एजेंट इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े, मोबाइल, लैपटॉप समेत एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब मिला

बीते कुछ वक्त से एप्पल के कर्मचारियों ने इन दोनों मोबाइल शॉप पर एप्पल के नकली एसेसरीज बेचने की शिकायत की थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दो मोबाइल शॉप धाकड़ और तिरुपति एसेसरीज सेंटर पर पहुंच कर जांच की। जिसमें दोनों दुकानों में बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट एसेसरीज मिली।

पुलिस ने किया ‘लूट की झूठी कहानी’ का पर्दाफाश: फरियादी पति-पत्नी ही निकले आरोपी, कर्जदारों से बचने एक महीने तक की ‘Plotting की Planning’,फिर..

जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानों के संचालकों को हिरासत में लिया है। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की न रही है। बताया जा रहा है कि, आरोपी बाहर से नकली सामान मंगवा कर आई फोन यूजर्स को बेच रहे थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m