शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के प्रियदर्शनीय नगर शाखा के यूनियन बैंक में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. यूनियन बैंक के प्रधान खजांची किशन बघेल ने 5 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी की है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शातिर ठग ने करेंसी चेस्ट में सिक्कों की संख्या ज्यादा बताकर बैंक से 5 करोड़ 59 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. शातिर ने कुल 3 महीनों में 7 खातों में ठगी की रकम जमा किया है. पुलिस जांच में बड़े गिरोह के खुलासे की संभावना है.
पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर इलाके के यूनियन बैंक प्रियदर्शनीय नगर शाखा में 5 करोड़ से अधिक का गबन हुआ है. यूनियन बैंक के प्रधान खजांची किशन बघेल ने 5 करोड़ 59 लाख 68 हजार 259 रुपए की ठगी की है.
शातिर आरोपी ने अलग-अलग 6 से अधिक खातों में गबन की रकम ट्रांसफर की है. आरोपी ने बैंक के चेस्ट में सिक्कों की संख्या अधिक बताकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. शाखा प्रबंधक की शिकायत पर धारा 420, 409 के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : CG News: 2 मरीजों के पेट से निकला 5 किलो से बड़ा ट्यूमर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक