रायपुर. मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में दो अलग-अलग मरीजों के पेट से 5 किलो से अधिक वजनीय दो ट्यूमर ऑपरेशन के बाद निकाले गए है. अस्पताल की गायनेकोलॉस्टिक डॉ. निशा अग्रवाल ने बताया कि इन दो मरीजों में से एक मरीज 62 वर्षीय है. जिन्हें महीने बंद होने के बाद पुनः ब्लीडिंग शुरू हुई. जांच के बाद पता चला कि पेट में गाठ है. हालांकि गाठ 2 महीनों के अदर ट्यूमर तेजी से बढ़ा और ऑपरेशन के बाद सफल तरीके से ट्यूमर निकाला गया.

वहीं एक अन्य मरीज जिसकी उम्र महज 32 वर्ष है उनके पेट से भी 5 किलो वजनीय ट्यूमर निकाला गया है. हालांकि ऑपरेशन के बाद दोनो मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है. डॉ निशा ने बताया कि एक अन्य मरीज के भी ट्यूमर निकालने की तैयारी है.

पेट में ट्यूमर के लक्षण

1. यूट्रस और ओवरी में दर्द होना

2. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान दर्द होना

3. पीरियड्स शुरू होने से पहले पेट के निचले हिस्से में दर्द होना

4. पीरियड्स के दौरान बुखार की शिकायत होना

5. पेशाब में खून आना, आदि

क्या है इसका इलाज

जब पेट में ट्यूमर का पता चलता है तो डॉक्टर्स आमतौर पर हार्मोनल थेरेपी के माध्यम से इसका इलाज करते हैं. हालांकि डॉक्टर इसके दवा और अन्य तरीकों को भी अपना सकते हैं. यह एक गंभीर बीमारी है जिसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि लंबे समय पर नजरअंदाज करने पर यह जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए उपरोक्त लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.