Raymond Q4 Results 2024: गारमेंट्स और परिधान कंपनी रेमंड ने Q4FY24 यानी वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) 18% बढ़कर ₹ 229.2 करोड़ हो गया.

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹194 करोड़ था. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 21% बढ़कर ₹2,609 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹2,150 करोड़ था.

गौतम सिंघानिया फिर बने प्रबंध निदेशक

नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने गौतम सिंघानिया को अगले 5 साल के लिए प्रबंध निदेशक पद पर दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सिंघानिया का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा. कंपनी ने कहा, ‘गौतम सिंघानिया के नेतृत्व में ग्रुप ने काफी प्रगति की है. उनका लक्ष्य रेमंड ब्रांड को दुनिया के सबसे सम्मानित भारतीय ब्रांडों में से एक बनाना और इसे वैश्विक पहचान दिलाना है.

इंजीनियरिंग बिजनेस को भी एक इकाई बनाने की मंजूरी

रेमंड के विभिन्न व्यवसायों के बोर्डों ने इंजीनियरिंग व्यवसाय को एक अलग एकल इकाई के रूप में विकसित करने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही रेमंड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस बिजनेस को भी एक अलग इकाई बनाएगी. यह डीमर्जर मंजूरी हाल ही में अधिग्रहीत मेनी प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमएमपीएल) को कुछ क्षेत्रों में प्रवेश करने में सक्षम बनाने के लिए है.

कंपनी ने 10 रुपये के लाभांश की घोषणा की

नतीजों के साथ ही रेमंड के निदेशक मंडल ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश देने की भी मंजूरी दे दी है. कंपनियाँ मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे लाभांश कहा जाता है.

रेमंड के शेयरों ने एक साल में 40.50% का रिटर्न दिया

नतीजों के बाद आज अडानी ग्रीन रेमंड के शेयर 3.49% गिरकर 2,214 रुपये पर बंद हुए. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 14.84 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15.27% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 17.31% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक साल में रेमंड ने निवेशकों को 40.50% रिटर्न दिया.